channel india
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप, प्रशांत गोस्वामी ने दी विश्विद्यालय घेराव की चेतावनी


रायपुर | ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट का लालच देकर बहुत से कॉलेज एडमिशन करवाते है | इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है | इसी कड़ी में राजधानी के कलिंगा विश्विद्यालय पर भी आरोप लगा है | एनएसयूआई रायपुर जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने कलिंगा विश्विद्यालय पर ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट के नाम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सिटी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया है |
प्रशांत ने कहा कि विगत 3 वर्षों से प्लेसमेंट को लेकर आंदोलन करते आये है , लेकिन अभी तक ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट डिपार्टमेंट अपनी सक्रियता व्यक्त नही कर पाई हैं| अच्छे प्लेसमेंट के वादे करके छात्र/छात्राओ को प्रवेश दिलाते है प्रवेश के बाद किये वादे भूल जाते है| आने वाले दिनों में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रशांत गोस्वामी ने विश्विद्यालय घेराव की चेतावनी दी है |
