अंबिकापुर
राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में दुर्ग जोन की टीम बनी उपविजेता, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा डौंडी की खिलाड़ी बालिकाओं ने ब्लाक का बढ़ाया मान


डौंडी(चैनल इंडिया)|बस्तर जिला के कांकेर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुर्ग जोन बालिका फुटबॉल – 14 की टीम ने टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के पहले ही मैच मे इन्होंने जबरदस्त खेल प्रदर्शन करते हुए रायपुर जैसे तगड़ी टीम को काटें की टक्कर वाली मैच मे 1 – 0 से हरा दिया। वही दूसरे मैच में बस्तर जोन की आक्रामक टीम के साथ बहुत ही करीबी मुकाबले पर मैच के अंतिम क्षणों में 1- 0 से पराजित हो गये!लेकिन इस हार से पुनः उबरकर दुर्ग जोन की टीम अपने तीसरे मैच में गजब की वापसी करते हुए सरगुजा जोन की टीम को 6 – 0 के बड़े अंतर से पटखनी दे दी। इसी के साथ टूर्नामेंट के अंक तालिका में जरूरी बढ़त बनाकर उपविजेता का खिताब जीत लिया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा व बस्तर की टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल।प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि डौंडी के 5 होनहार बालिकाओं को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर दुर्ग जोन टीम में चयन किया गया है। जहां कांकेर मे आयोजित चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय मैच में इन सभी 5 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने दुर्ग जोन टीम के साथ शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए अपनी टीम को द्वितीय स्थान दिलाने तक महत्वपूर्ण योगदान दिया। तथा उपविजेता टीम का हिस्सा बनकर फुटबाल खिलाड़ी बालिकाओं शासकीय क. उ.मा.विद्यालय से कु. छमीछा, कु.माधवी, पूर्व माध्यमिक शाला से दीपिका,शिवानी,तान्यारानी ने बालोद जिला के आदिवासी ब्लॉक डौंडी का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर दुर्ग जोन के सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी,कन्या शाला प्राचार्य बी. एस. बद्धन,क्रीड़ा प्रभारी विशाल सर,पूर्व मा. शाला के प्रधानाध्यापक श्रीमती निशा मिश्रा एवं समस्त शिक्षक /शिक्षिकाएं, जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाग ,जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी,
जिला क्रीड़ा समन्वयक स्वप्न जैना,विकास खंड शिक्षा अधिकारी,आर. आर. ठाकुर,संकुल समन्वयक ए. एस. ठाकुर,ग्रामीण खेल एव युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी एन. के. ठाकुर , बालिकाओं के प्रशिक्षक एस. आर. यादव, बालिका फुटबॉल क्लब की नव नियुक्त अध्यक्ष
श्रीमती ममता जैन , उपाध्यक्ष हेमंत तन्ना, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह चंद्राकर, सदस्य नंद कुमार साहू संगीता ठाकुर, गनेशिया, ममता , रजनीदेवी, गिरधारी, शिवदयाल, कन्हैया, श्यामसिंह दावरे, गौतम देवहारी, जितेंद्र गणवीर,भावेश यादव पार्षद, नगर के खेल प्रेमियों, बालिका खिलाड़ियों आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

