channel india
बारिश की वजह से दूसरे दिन का मैच जल्दी खत्म, भारत ने 2 विकेट खो कर बनाए 62 रन



नई दिल्ली| जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा मैच था; ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज मौसम खराब और गीले मैदान की वजह से जल्दी खत्म कर दिया गया।सायंकाल से ठीक पहले उमड़ आए काले बादलों के कारण भयंकर बारिश हुई, जिसके बाद स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। स्टंप्स तक भारत ने 26 ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अब भी 302 रन पीछे है। अजिंक्य रहाणे दो और चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर नाबाद हैं। भारत को दो झटके रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में लगे। इससे पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम लंच तक पहली पारी में 369 रन पर आउट हुई। मार्नस लाबुशेन ने 108 रन बनाए। भारत के लिए टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए।अब आगे के मैच का भारत और दुनिया को है इंतजार|
