नारायण दास बगड़िया पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा में विद्यालय के शिक्षिका शारदा वर्मा अपने पुत्र श्रेयांश वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर कराया भोज

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। नारायण दास बगड़िया पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा में विद्यालय के शिक्षिका शारदा वर्मा अपने पुत्र श्रेयांश वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर भोज कराया।
जिसमें बच्चों को चावल दाल, आलू चने की सब्जी, पूड़ी, मिठाई भोज करा बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों , वरिष्ठजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शाला के प्रधानपाठक वीरेंद्र टंडन में इस आयोजन के लिए शिक्षिका शारदा वर्मा का आभार व्यक्त किया, साथ ही साथ ऐसे खुशी के पल में नेवता भोज का आयोजन को प्रोत्साहन देने का विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य राजेश कुमार चंदानी, संकुल समन्वयक विनोद कुमार वर्मा, प्रधानपाठक वीरेंद्र टंडन, स्वाति उइके, चित्ररेखा लहरी, ज्योति सोनी, अमर बर्मन, देवकी बाघमार, बेबी गोस्वामी, एवं समस्त विद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित थे।