खबरे छत्तीसगढ़
राशनकार्ड से वंचित गरीबो को राहत की राशन सामाग्री बाटी,मितानिन एवं ग्राम पंचायत ने।


डौंडी (चैनल इंडिया) जनपद पंचायत डौंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटेली में ग्राम स्वास्थ्य पोषण समिति तथा पंच सरपंच ने मिलकर राशनकार्ड से वंचित परिवारों को घर घर जाकर सूखा राशन सामाग्री प्रदान किया। लाकडाउन के कारण गरीब परिवारो की आवश्यकताओं का ख्याल रखते हुए सरपंच राधा रावटे ने पंचायत की ओर से चावल का प्रबंध किया तो स्वास्थ्य पोषण समिति पटेली द्वारा वाई एच एस एन सी योजना की राशि से दाल,तेल,आलू प्याज का इंतजाम कर राशनकार्ड विहीन घरों में जाकर वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को लाकडाउन का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने,लगातार हाथों को धोते रहने व मास्क पहनने की अनिवार्यता को प्रमुखता से बताया गया।इस कार्य मे सरपंच राधा रावटे, मितानिन प्रशिक्षक हेमपुष्पा सोरी, मितानिन ममता यादव,नीलम साहू,रूखमणी,अजंत्री पिस्दा एवं पंचगण जनक बाई,प्रीति साहू,मिलोतिन,देवला यादव,रामेश्वर भेड़िया,पूर्व सरपंच परमेश्वर रावटे का विशेष सहयोग रहा।
