Special News
संस्था ‘असल’ कर रही है असल में जनसेवा,लोगो की दैनिक जरूरत को कर रही पूरी!!


रायपुर(चैनल इंडिया)- ।संस्था ‘असल’ कर रही है असल में जनसेवा और लॉकडाउन लगने के बाद से प्रतिदिन जरूरतमंदों तक पहुचकर राशन के साथ सब्जी देकर लोगो की दैनिक जरूरत को पूरा कर रही है।
एमेजिंग सिंधी एसोशिएशन आफ लेडिस के सदस्यों ने लॉकडाउन लगने के बाद लोगो की जरूरत को समझते हुए नेक कार्य को अंजाम देने विनोद पांडा धामेजनी को सहयोगी चुना जो अपने तरफ से समाज सेवा के लिये कार्य पहले से कर रहे थे।
असल संस्था की अध्यक्ष सोनम अटलानी, उपाध्यक्ष राशि बलवानी व सदस्य संध्या कल्याणी, नीलम बड़वानी, सान्या सचदेव, वसुंधरा मन्धान, रिया छाबड़िया, नीतू असवानी, शुभी ग्वालानी, हिना कुकरेजा, जूही दरयानी, पलक कुकरेजा, ईशा वाधवानी, रेणु आहूजा, अनुषा कुकरेजा, सुनीता थोरानी, भूमि कृष्णानी, शांता टेकवानी, सिमरन खेमानी, खुशबू मोटवानी, रिया गंगवानी, कनक असवानी, आराधना पिंजानी अपने खर्च में कटौती कर जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन सहयोग कर रही है।
विनोद ने असल के सहयोग के विषय मे कहा कि इनके सहयोग से हम अधिक लोगो की मदद कर पा रहे जो जरूरतमंद है।प्रतिदिन राशन के साथ हरी सब्जियों का भी वितरण विभिन्न स्थानों पर जाकर हमने किया और अक्षम परिवारों के राशन की व्यवस्था का जिम्मा हम लोगो ने लिया है। जिन्हें किसी कारणवश शासकीय मदद नही मिल या पहुंच पाती है।
