channel india
थाने के नजदीक विक्षिप्त महिला की हत्या, सोता रहा प्रशासन


कोरिया| चिरमिरी थाना पोड़ी जहां जीएम कंपलेक्स (मालवीय नगर ) यात्री प्रतिक्षालय में एक महिला का खून में सना हुआ शव मिला जिससे कि इलाके में हड़कंप मच गया। आपको बता दें की जिस जगह घटना हुई है उस जगह से पोड़ी थाना महज 100 मीटर की दूरी पर ही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तकरीबन 4:00 बजे एक कपड़े बेचने वाले ने पोंडी पुलिस को सूचना दी कि एक महिला बस स्टैंड में सो रही है और आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है इसकी सूचना मिलते हैं पोड़ी पुलिस मौके वारदात की जगह पर पहुंची |जहां उन्होने पाया कि महिला के चारों ओर खून फैला हुआ था |जिसे देखते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिरिमिरी भेज दिया। उसके उपरांत मर्ग कायम करते हुए जांच में जुट गई है और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।आप को बता दें की पूरी घटनाक्रम को देखते हुए प्रथम दृष्टि से हत्या का अंदेशा बताया जा रहा है।
