खबरे छत्तीसगढ़
पालिका अध्यक्ष ने सेनेटाइजिंग टनल टैंकर किया डोनेट!


सक्ती(चैनल इंडिया)। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल के द्वारा नगर पालिका को सेनेटाइजिंग टनल टैंकर दिया गया।
ज्ञात हो कि कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन तो पूरी तरह से जुटा हुआ है वहीं आम नागरिक भी बचाव के लिए अपने ओर से सहयोग दे रहे है। प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर वर्ग से इस मौके पर सभी से सहयोग की अपेक्षा की अपील की गई वही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल के द्वारा नगर को कोविड 19 जैसे महामारी से बचाव के लिए 17 अप्रैल को स्वयं के वर्क शॉप में निर्मित सेनेटाइजिंग टनल टैंकर का निर्माण कर नगर पालिका को दान किया गया है। इस टनल से आम जन को सेनेटाइज किया जा सकता है। टनल के साथ साथ पम्प और हाइड्रोलिक टैंकर भी दान किया गया है। वैसे हैड्रोक्लोराइड छिड़काव को डब्लूएचओ ने मान्यता नहीं दी जिसके कारण कई चौक चौराहों से हैड्रोक्लोराइड के छिड़काव वाले पाइप को हटवा दिया गया है। लेकिन और भी किसी तरह के कैमिकल के छिड़काव को लेकर डब्लूएचओ द्वारा मान्यता दी जाती है तो इस टनल को अच्छे से उपयोग में लिया जा सकता है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल के द्वारा कहा गया कि लगातार सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं और इस आपाधापी में सब्जी खरीदने में कई लोग एक दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं इस सब को देखते हुए मेरे द्वारा स्वयं अपनी वंदना इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में यह सेनेटाईज टनल टैंकर का निर्माण किया गया है ताकि ऐसे भीड़भाड़ इलाकों में लगाकर आने जाने वाले सभी व्यक्ति सेनेटाईज से होकर आना-जाना कर सके और इस संक्रमण बीमारी से बच सकें और इस तरह का सेनीटाइज टनल टैंकर अभी पूरे छत्तीसगढ़ में नहीं है और यह सब हमने आम नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नगरपालिका को दान किया गया है और नगरपालिका इस सेनेटाईजा इज मशीन को कहीं भी लगा सकता है ले जाकर|
इस संबंध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल के द्वारा कहा गया कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का सेनेटाईज मशीन नहीं है और यह मशीन सब्जी मंडी में लगेगी तो वहां आने जाने वाले हर व्यक्ति को पूरी तरह से सेनीटाइज टनल से गुजरने पर सेनेटाईज बाहर निकलेंगे और कोविड 19 जैसी महामारी से बचाव होगा
