खबरे छत्तीसगढ़
सरायपाली में उद्योग की असीम संभवानाएं बस तराशना होगा :—-संजय चौबे


सरायपाली :— छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स नगर इकाई के तत्वाधान में चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उद्योग चेंबर संजय चौबे के सानिध्य में स्थानीय प्रतिभा पब्लिक स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। उद्योग के संबंध में तरह-तरह की शासन की नीतियों की जानकारी दी गई तथा सरायपाली क्षेत्र को उद्योग संभावना से भरा हुआ क्षेत्र भी बताया।
इस अवसर पर युवा व्यवसायियों को उद्योग को लेकर अलग अलग विभागों की योजनाओं की जानकारी साझा किया। युवा व्यवसायियों को ताईवान उद्योग कौनसीलिट के साथ वर्चुवल मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संजय अग्रवाल चेंबर प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल नगर इकाई अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल संजय , संरक्षक नरेश चंद्र अग्रवाल मदन लाल अग्रवाल हरिराम अग्रवाल सेवाराम अग्रवाल नगर इकाई के मंत्री मनोज अग्रवाल ,राईस मील एसोसिएशन सरायपाली के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में युवा व्यापारी शामिल हुए।
श्री चौबे ने बताया की व्यापार को आगे बढ़ाना है तो उसमें संतुष्ट होने के बजाय संभावनाएं तलाशनी होंगी।हम आज जरुर कुछ अच्छा कर रहे और खुश हैं संतुष्ट हैं कल के परिवर्तन के प्रति सचेत रहते हूए बेहतर इनोवेटिव कार्य करने हेतु हमें स्वयं को तैयार करना होगा। उन्होंने कहां कि चेम्बर के माध्यम से हम मदद करेंगें । उद्योग से जुड़े विभिन्न विभागों से मिल जुल कर जानकारी मांगते रहे। अनेकों तरह के प्रशिक्षण के भी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। नए उद्योग व्यापार क्षेत्र में आगे आने वाले युवा उमंग व राहुल अग्रवाल का सम्मान भी श्री चौबे ने किया। नगर इकाई अध्यक्ष अवधेश अगवाल ने युवा व्यवसायियों को जानकारी देने, संभावना के लिए मार्ग बताने पर साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इसी दौरान प्रथम श्रेणी के उधमियों का भी सम्मान किया गया !
