


भारत मे हर मौसम का विक्राल रूप सामने आता है,जिसकी मार लोगो को साहनी पड़ती है,मौसम के परिवर्तित होने से सेहत पर सबसे ज्यड़ा असर पड़ता है,बता दे इस साल दस्तक दे चुकी गर्मी सबसे ज्यादा विक्राल हो सकती है,इस गर्मी का तेज पिछले सालों की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है। साथ ही लू भी जानलेवा साबित हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक रिसर्च के मुताबिक, इस बार भीषण गर्मी के कारण भारत के खाद्यान्न उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्रों पर असर पड़ेगा। तेज गर्मी की वजह से काम करने में दिक्कत आएगी। यही नहीं, इस बार तेज गर्मी में काम करना असुरक्षित भी साबित हो सकता है। शोध में बताया गया है कि गर्मी के कारण उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में काम करने में सबसे ज्यादा परेशानी होगी। कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में गर्मी परेशानी का कारण बनेगी। यह जानकारी का अमेरिका स्थित ओक रिज नेशनल लैबोरेटरी सहित विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में यह दावा किया है।

