channel india
गोबर से लकड़ी बना स्वावलंबी हो रही समूह की दीदियाँ, गोधन न्याय योजना ने खोला रोजगार के द्वार


भटगांव। नवाचार के लिए मशहूर नगर पंचायत भटगाँव इस बार अनूठा नवाचार करते हुए गोबर से लकड़ी बनाने में सफल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता और सी एम ओ नीलेश केरकेट्टा के प्रयास से लगातार नए नए योजनाओ को भटगांव में लाया जा रहा है. गोबर से जलाऊ लकड़ी बनाने के काम को एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों द्वारा बेहतर रूप से अंजाम दे रही है।
गोधन न्याय योजना खोल रहा रोजगार के नए द्वार पंचायत भटगाँव के द्वारा स्व सहायता समूह और स्वछता दीदियों को स्वालम्बी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वार्ड क्रमांक -07 बाज़ार पारा में स्थित एसएलआरएम सेंटर में गोबर से लकड़ी बनाने की आधुनिक मशीन लगाया गया है। जिससे स्वछता दीदियों के द्वारा गोबर से लकड़ी बनाने का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इसे बाजार में बेचने का कार्य भी शुरू किया जायगा।
