खबरे छत्तीसगढ़
सक्ती शहर में अनाज रथ का हुआ शुभारंभ!!


सक्ती(चैनल इंडिया)14/04/2020- शहर में खाद्यान्न बैंक के दानदाताओं के लिए 13 अप्रैल से प्रशासन द्वारा अनाज रथ की सेवा प्रारंभ की गई है। नगर के अधिवक्ता राकेश महंत द्वारा 12 अप्रैल को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति डॉक्टर सुभाष सिंह राज से खाद्यान्न बैंक के लिए डोनेट ऑन व्हील शक्तिनगर में प्रारंभ किए जाने की मांग किया था तथा अवगत कराया था कि खाद्यान्न बैंक के दानदाताओं से यदि उनके घर पहुंच कर वाहन द्वारा खाद्य सामग्री एकत्र किया जाता है तो इससे दान दाताओं एवं प्रशासन दोनों को सुविधा होगी क्योंकि लॉक डाउन के कारण किराए में खाद्यान्न परिवहन हेतु वाहन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण दानदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर खाद्यान्न रथ के प्रारंभ किए जाने से अधिक मात्रा में दानदाताओं से अनाज एवं दैनिक उपभोग की वस्तुएं संग्रहण कर अनाज बैंक में जमा किया जा सकता है जिसे जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा सकता है। क्योंकि लॉक डाउन बढ़ने की पूर्ण संभावना है ऐसी स्थिति में जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए अधिक मात्रा में खाद्यान्न की जरूरत पड़ेगी जिसे दानदाताओं के द्वार तक अनाज रथ के माध्यम से पहुंचकर अनाज एवं दैनिक अन्य उपयोगी वस्तुएं संग्रहण करके पूर्ण किया जा सकता है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति डॉक्टर राज ने अधिवक्ता राकेश महंत के इस महत्वपूर्ण सलाह एवं मांग को उपयोगी मानते हुए 13 अप्रैल को अनाज रथ अधिवक्ता राकेश महंत के निवास वार्ड नंबर 5 शक्ति से चावल दाल आलू प्याज हल्दी मिर्च संग्रहण करा कर शुभारंभ करा दिया। राकेश महंत के अलावा मोहल्ले वासियों ने भी अनाज रथ में चावल व नगद राशि समर्पित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता राकेश महंत खाद्यान्न बैंक के राजू साहू इब्राहिम खान कोणके मौर्य एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
