सरकार के वादे है अधूरे,क्या होंगे कभी पूरे;2016-17 में मिला हुआ आवास अब तक नहीं हो सका पूर्ण



चिरमिरी|ग्राम मेंड्रा में जब सुखदेव को आवास मिलने की बात हुई तो गरीब खुश हो गया। फिर वो दिन भी आ गया जब सुखदेव के मकान की नींव रखी गई।
किंतु पैसे का निकासी होने के बावजूद आजतक सुखदेव का आवास निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया। इस तरह के निर्माण में भ्रष्टाचार का जिम्मेदार किसे माना जाएगा।ग्रामवासी कहते हैं कि सभी ग्राम पंचायत में निर्माण आदि की जिम्मेदारी पर नजर रखना, मुख्य कार्य पालन अधिकारी की भी जिम्मेदारी होती है।

