Special News
कोरोना के संक्रमण से बचने शहर के पुलिस स्टेशन भी विशेष निगरानी में !!


कुनाल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट-
रायपुर(चैनल इंडिया)06/04/2020- कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा लगातार कड़े कदम उठाये जा रहे है, जिसमे गली, मोहल्लो,सरकारी संस्था, बैंक, पेट्रोल पम्पो को लगातार सैनिटाइज़ किया जा रहा है| इसी कड़ी में पुलिस थानों को भी सुरक्षा के मद्देनज़र संक्रमण से बचाने लगातार सैनिटाइज़ किया जा रहा है, क्युकी जितने भी प्रकरण है चाहे वो कोरोना को लेकर हो या फिर असंवैधानिक मामले ,वे सब पहले पुलिस थाने ही आते है| ऐसा ही आज रायपुर के खमतराई थाने में देखने को मिला ,जहा हर रोज़ पुलिस थाने को लगातार सुरक्षा के दृष्टि से सैनिटाइज़ किया जाता है|
