खबरे छत्तीसगढ़
थाना कसडोल पुलिस द्वारा अपने फूफा की हत्या करने वाले आरोपी को घटना के 05 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार


●
● *जमीन विवाद बनी हत्या की मुख्य वजह*

● *लाठी, डंडे एवं पत्थर से हत्या कर आरोपी हो गया था फरार*
● *आरोपी को पचपेढ़ी जिला बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार*
दिनांक 10.06.2022 को रात्रि 12:30 बजे आवेदक गोवर्धन उर्फ गोल्डन थाना कसडोल उपस्थित आकर सूचना दिया की *आरोपी रेखुराम कर्ष पिता बुधराम कर्ष उम्र 35 साल साकिन ग्राम कोट* थाना कसडोल द्वारा *आवेदक के पिता सौभाग्य चंद कर्ष पिता परदेसी राम उम्र 60 साल साकिन ग्राम कोट* को दिनांक 09.06.2022 के 22:30 बजे *डंडा एवं पत्थर से मारकर हत्या कर फरार हो गया* है, जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
कि प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं अनुभाग अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 446/2022 धारा 302 भादवि कायम कर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत एवं थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा पता तलाश कर 05 घंटे के अंदर *आरोपी रेखुुराम कर्ष को ग्राम पचपेड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर* से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
