खबरे छत्तीसगढ़
शादी एवं प्रेम का झांसा देकर भगा ले जाकर नाबालिक बालिका का दुष्कर्म करने वाले, आरोपी गिरफ्तार


प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 13.06.2022
थाना भाटापारा ग्रामीण
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
अपहृत बालिका को , सोलापुर महाराष्ट्र से सकुशल किया गया बरामद
अपहि्ता को भगाने में सहयोग करने वाला दो अन्य आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार्
आरोपी लगातार बदल रहा था ठिकाना, साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार करने में मिली सफलता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में ततपरतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.06.2021 को प्रार्थी, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की , को आरोपी पिंटू साहू ग्राम दामाखेड़ा थाना सिमगा द्वारा अपने साथियों सोनू साहू ग्राम तरेगा व , मिट्ठू साहू ग्राम दतरेंगा के सहयोग से, प्रेम जाल में फंसा कर भगा कर अन्यत्र कहीं ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 213/2021 धारा 363,366क,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण, मैं अभियुक्त पिंटू साहू की पता तलाश दबिश देने पर लगातार अपना ठिकाना पता बदल रहा था तकनीकी विश्लेषण कर थाना स्तर पर टीम गठित कर पतासाजी गिरफ्तारी हेतु तत्काल सोलापुर महाराष्ट्र रवाना किया गया आरोपी पिंटू साहू के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर थाना लाकर पूछताछ करने पर पीड़िता ने आरोपी को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथी के सहयोग से घर से भगाकर शारीरिक संबंध स्थापित करना बताने पर मामले सदर में धारा 376 भा द वि एवं पोक्सो एक्ट 04 ,06 जोड़ी जाकर सभी अभियुक्त गण को को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का नाम पता
01. पिंटू साहू पिता भीखम साहू उम्र 22 वर्ष ग्राम दामाखेड़ा थाना सिमगा
02. गेंद राम साहू उर्फ सोनू पिता कार्तिक राम उम्र 20 वर्ष ग्राम तरंगा थाना भाटापारा ग्रामीण
03. मिट्ठू साहू पिता मनहरण साहू उम्र 22 वर्ष ग्राम दतरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण
