channel india
45 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं Mahindra Bolero, एक दिन का सिर्फ 390 रुपया


नई दिल्ली| ग्राहकों के बीच महिंद्रा की SUV गाड़ियों में Bolero भी पॉप्युलर है। इस Bolero गाड़ी को आप प्रति दिन 390 रुपये के खर्च पर भी घर ले जा सकते हैं।
महिंद्रा की कई ऐसी SUV गाड़ियां हैं जो आपको पसंद आएंगी| इसके वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Bolero के बेस वेरिएंट बी-4 की एक्स शोरूम कीमत 8.17 लाख रुपये है। वहीं, इसे आप 100 फीसदी ऑन रोड कीमत पर भी फाइनेंस करा सकते हैं। हालांकि, हम आपको 45 हजार रुपये के डाउनपेमेंट के बाद का ईएमआई कैल्कुलेशन बता रहे हैं। आप 45 हजार का डाउनपेमेंट करते हैं तो 96 महीने के लिए आपकी ईएमआई 11,684 रुपये मासिक पड़ेगी। मतलब ये कि हर महीने 11,684 रुपये देने होंगे।
ईएमआई की ये रकम 10 फीसदी ब्याज के आधार पर तय की गई है। ईएमआई की रकम और लोन पर ब्याज काफी कुछ पर निर्भर करता है। अगर आप ज्यादा डाउनपेमेंट करते हैं तो ईएमआई और ब्याज का बोझ कम होता है।
वहीं, अगर आप लोन चुकाने की अवधि को भी कम कर लेते हैं तो आपको फायदा होगा। हालांकि, इस दौरान लोन की ईएमआई जरूर बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि ईएमआई की ये रकम दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत के आधार पर बताई जा रही है। शहर के हिसाब से कीमत में भी बदलाव होता है।
