खबरे छत्तीसगढ़
ग्राम तरेंगा में छापामार कार्यवाही कर शराब विक्रय हेतु कब्जे में रखें 02 शराब कोचिया गिरफ्तार


*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना भाटापारा ग्रामीण*

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है
इसी क्रम में दिनांक 13.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर, ग्राम तरेंगा मैं रेड कार्यवाही कर , आरोपी रमन भारती पिता सुग्रीव भारती उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम तरेंगा भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से 36 पव्वा देसी मसाला शराब कुल 06.480 बल्क लीटर कीमती ₹ 3960 को गवाहों के समक्ष जप्त कर , आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 324/2022 धारा 34-2 आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
इसी प्रकार आरोपी अजीत वैष्णव पवन वैष्णव निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से 33 पव्वा देसी मदिरा मसाला कुल 5.940 बल्क लीटर कीमती 3630 रुपया को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 325/2022 धारा 34-2 आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
