ambikapur
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का सरगुजा संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न


सूरजपुर/अम्बिकापुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का संभाग स्तरीय समीक्षा एवम समन्वय बैठक संगठन के प्रदेश प्रभारी राजकुमार किराडू की अध्यक्षता मे व सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटीअध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय कोठी घर में सम्पन्न हुआ । बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश सह समन्वयक गुलखान सम्भागीय समन्वयक संगीता रजवाड़े ,त्रिभुवन सिंह टेकाम उपस्थिति रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राजकुमार किराडू के द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की किस तरह हम सभी पंचायतो को सशक्त, आत्मनिर्भर बना सकते, गांव का और ग्रामीण का कैसे विकास हों, कैसे भागीदारी हों. संगठन के आगे की कार्य की जानकारी दिया गया।
गुलखान के द्वारा संगठन के विस्तार और एकता के बारे मे जानकारी दिया गया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के द्वारा संगठन के कार्य की तारीफ किया गया और ये भी कहा गया कि आप सभी इसी तरह कार्य करते हुये कांग्रेस को और मजबूती प्रदान करें । मै हर संभव सहयोग करते हुये आप सभी के साथ हुं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण मरावी, जिला समन्वयक अनील नीराला,जगलाल देहाती ,धनपत सिंह , मुख्तार अहमद ,संजय लकडा़ , दिलमोहन मरावी ,ब्लाक समन्वयक विनय गुप्ता , प्रमेन्द्र ,रोहित टेकाम, नेवल कुजूर, देवप्रताप सिंह, हरि यादव , दिलसाय केरकेट्टा, लक्षमी सिंह , महेन्द्र सिंह, अ. करीम , वंश बहादुर, शंतु मिश्रा, भुपेश्वर रजवाड़े , मार्सेल एक्का , शिवकुमार रजवाड़े , रविशंकर खुटिया, राजबली, भुपेश्वर रजवाड़े , दिगम्बर प्रसाद , परमेश्वर भगत, अनिमा प्रकाश ,विनोद भगत, विजय खलखो, लरंग साय पैकरा, रामचन्दर रजवाड़े , जिला कार्यकारिणी मेम्बर अफरोज खान, जगदीश जयसवाल, सीमा दास, रंजीता दास व काफी संख्या मे जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी के मेम्बर इस बैठक में मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सरगुजा अनील नीराला के द्वारा किया गया।
