andra pradesh
सुपरस्टार थलपति विजय और विजय सेतुपति की फ़िल्म ने मचाया धमाल, ‘विजय द मास्टर’ ने की 2 दिन में ताबड़तोड़ कमाई


मुंबई। साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय और विजय सेतुपति ने सिनेमा की दुनिया में धमाल मचाकर रख दिया है. उनकी फिल्म ‘विजय द मास्टर’ कोरोना काल में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है|. दरअसल, विजय सेतुपति और थलपति की फिल्म ‘विजय द मास्टर’ रिलीज कोरोना काल में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने कोरोना वायरस के दौरान भी पहले ही दिन 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की तो वहीं दूसरे दिन की कमाई को लेकर भी माना जा रहा है कि फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर ले जाएगी.
खास बात तो यह है कि कोरोना में भी मास्टर फिल्म की ओपनिगं ने प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली- द कनक्ल्यूजन’, ‘2.O’, ‘सयेरा नरसिम्हा रेड्डी’, ‘कबाली’ और ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ को कड़ी टक्कर दी है और आंध्रप्रदेश में फिल्म ने 2 दिनों में ही निवेश को पूरा कर लिया है|
बता दें कि लोगों में फिल्म को लेकर इतना क्रेज था की इसकी टिकट बुकिंग भी एडवांस में बड़ी मात्रा में हुयी| वहीं फिल्म का हिंदी वर्जन बीते दिन यानी 14 जनवरी को रिलीज हुआ. कोरोना वायरस के दौरान विजय सेतुपति और थलपति विजय की यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई है. इस फिल्म को लेकर खुद फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी कहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर किसी सुनामी से कम नहीं है
