Special News
Sunny Leone: सेट पर मुंह के बल गिरीं सनी लियोनी, Video Viral


बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें निर्देशक विक्रम भट्ट उन्हें सेट पर मारते दिखाई दे रहे हैं। इसके पश्चात् सनी लियोनी काफी तेज गिर जाती हैं। ये वीडियो स्वयं सनी ने अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है। किन्तु घबराने की कोई जरुरत नहीं है ऐसा एक सीरिज की शूटिंग के रील जिंदगी में हुआ है। वीडियो में आप देखेंगे कि सनी लियोनी सामने से आती हैं तथा विक्रम भट्ट उन्हें हिट करते हैं।
तत्पश्चात, एक्ट्रेस धड़ाम से गिर जाती हैं तथा फिर हसने लगती हैं। इसे बहुत लाइक किया जा रहा है। ये सब वेब सीरिज ‘अनामिका’ के सेट पर हुआ है जिसकी शूटिंग इन दिनों सनी लियोनी कर रही हैं। इस सीरिज के निर्देशक विक्रम भट्ट है। सेट से अक्सर ही वो अपने अपडेट्स देती रहती हैं।
इससे पूर्व सनी ने एक और वीडियो साझा किया था जिसमें वो हाथ में थाली तथा कंधे पर मटाक लिए ठुमक रही हैं। उनका ये अंदाज उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है। सनी ने स्वयं अपने इंस्टाग्राम पर इसे साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि वो सेट पर कुछ इस प्रकार मस्ती करती हैं।
Will these bold, badass girls change the game before it gets over? #Bullets, is here to blow your mind, now streaming free only on @MXPlayer#MXOriginalSeries #MXPlayer pic.twitter.com/DR51a2u4BC
— sunnyleone (@SunnyLeone) January 8, 2021
