balodabazar c.g.
सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुहेला पुलिस द्वारा आमजनों को किया गया जागरूक


बलौदाबाजार| पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के. बी. द्विवेदी के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हरीश कुमार साहू के नेतृत्व में कल 27 जनवरी को सुहेला थाना के सामने मेन रोड में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बैनर पोस्टर लगाकर सिमगा बलौदाबाजार मार्ग में चलने वाले भारी, हल्के एवं दुपहिया वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों एवं सडक सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी|
सभी वाहन चालकों से अपील किया कि दुपहिया वाहनों में तीन सवारी न चलावें, बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने तथा भारी वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने की अपील की|
साथ ही साथ ग्राम सुहेला एवं रोड किनारे स्थित दुकानदार एवं व्यवसायियों का थाना परिसर में बैठक आयोजित कर बताया गया कि, अपने अपने दुकानों के सामने लापरवाहीपूर्वक वाहन खडी न होने दे साथ ही साथ दुकानदार एवं व्यवसायियों को यातायात नियमों एवं सडक सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर पालन करने समझाईश दिया गया।
