channel india
विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, 300 से अधिक मरीज हुए लाभांवित


बलौदाबाजार। आयुष विभाग द्वारा पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवा मे विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेें विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 300 से अधिक मरीजों का ईलाज एवं निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। शिविर का शुभांरभ गाँव के सरपंच दुर्गा जन श्याम वर्मा ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के साथ किया।
इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ महेंद्र कश्यप एवं सरपंच प्रतिनिधि अशोक वर्मा भी उपस्थित थे। इस शिविर में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा दी गयी। इसके साथ ही घर मे काढ़ा कैसे बनाये जाते है उसकी भी पूरी विधि ग्रामीणों को बतायी गई। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा इस मौसम में आहार सेवन सम्बंधित जानकारी, बुजुर्गों एवं बच्चों को ठंड से बचाव संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार समाग्रियों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
शिविर में डाॅ.सुरेश कुमार मेहता,डॉ उत्तरा खण्डेल एवं डॉ एस एल ध्रुव ने अपनी विशेष सेवाए दी। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी मोहन लाल सिहानी,बृज राम पैकरा, किशन साहू, सम्मेंलाल धृतलहरे वेद प्रकाश, तिलक राम खुटे का विशेष योगदान रहा।
