channel india
नाग लोक के नाम से विख्यात जशपुर में जहरीले सांपों को पकड़ने में मिली कामयाबी, देखें विडियो


धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
जशपुर। ज्ञात हो कि आए दिनों जशपुर जिले में विषैले जहरीले सांपों का डेरा रहता है। बता दें, प्रदेश में जशपुर जिला नाग लोक के नाम से विख्यात है ।
बता दें, जहां भी सांप निकलता है उसे नगर पंचायत एल्डरमैन बबलू तिवारी द्वारा पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाता हैं। जिले में आए दिन सुनने को मिलता है, विषैले सर्प काटने से कई लोगों की मौत हो गई लेकिन अब बबलू तिवारी द्वारा जहरीले सांपों को पकड़ने का एक अजब-गजब तरीका अपनाया जा रहा है। बता दें बीते दिनों उन्हे कलेक्टर द्वारा सम्मान पत्र भी दिया गया हैं।
