channel india
CG Breaking: सुब्रत साहू बने प्रभारी चीफ सिकरेट्री, मुख्य सचिव अमिताभ जैन लंबी छुट्टी पर… आदेश जारी


रायपुर। सुब्रत साहू प्रदेश के प्रभारी चीफ सिकरेट्री होंगे बता दें, राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव अमिताभ जैन स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लिहाजा उनके अवकाश में होने की वजह से सुब्रत साहू मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ चीफ सिकरेट्री की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
