channel india
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेसी नौटंकी करना बंद करें और जो वादा किया है, उसे निभाए : अनिल चन्द्राकर


गरियाबंद। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा है कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेसी नौटंकी करना बंद करें और जो वादा किया है, उसे निभाए l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार बन गई है जो किसानों को बारदाना तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है, धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ घोर मजाक किया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार की नैतिक जवाबदारी है कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी का पुख्ता इंतजाम करें, कांग्रेसी आंदोलन करने की बजाय अपने जन घोषणा पत्र को ही पढ़ ले। किसान अब इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं, धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई है।
अनिल चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने का वायदा किया था, उस वादे से भी कांग्रेस मुकर गई है। सत्ता मिलने के बाद किसानों का साथ कांग्रेस ने पूरी तरह से छोड़ दिया है। जब सरकार के पास बारदाना उपलब्ध नहीं है तो किसान के पास बारदाना की फैक्ट्री तो नहीं है, आखिर किसान कहां से बारदाना लाएंगे।
भाजपा द्वारा कांग्रेस के वादाखिलाफी के विरोध में 13 जनवरी को जिले के फिंगेश्वर और देवभोग में धरना प्रदर्शन आयोजित किया है। इसके बाद जिले में 22 जनवरी को धरना प्रदर्शन रखा गया है। कहा कि धान खरीदी की अव्यवस्था को देख किसान परेशान है और सरकार बहानेबाजी करने में लगी है, वैसे किसान पूरी तरह से समझ गए हैं कि सरकार उनकी धान खरीद नहीं पा रही है।
