channel india
किसान हित व बेरोजगार युवाओं के रोजगार पर ध्यान दे राज्य सरकार: शिवसेना


रायपुर-छत्तीसगढ़ के किसानों व बेरोजगार युवाओं को लेकर छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश सचिव एचएन सिंह पालीवार ने राज्य सरकार की किसान नीति व केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए कानून के विरोध में सरकार पर निशाना साधा|
शिवसेना प्रदेश सचिव पालीवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि, केंद्र के द्वारा किसानों के किसान विरोधी बिल वह राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए जो वायदा किया गया वह खरे नहीं उतर रहा है| ऐसे में कहीं ना कहीं किसानों का शोषण होता दिख रहा है| चाहे वह बारदाने खरीदी के नाम पर किसानों का सही समय पर अनाज नहीं बिक पा रहा है|
अनाज खरीदने पर सरकार को किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं है, उद्योगों का करोड़ों का पानी का बकाया बिल बाकी है फिर भी उसके हितैषी बन बैठे हैं| लेकिन किसानों के लिए रवि फसल के लिए पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है| कहीं ना कहीं किसानों का शोषण व शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पड़ रहा है|
छत्तीसगढ़ के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है| वहां भी उनका शोषण और सही वेतनमान ना मिलने के कारण निराश होकर लौटना पड़ता है| जबकि हमारे छत्तीसगढ़ में उद्योग काफी मात्रा में स्थापित हैं| फिर भी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बाहर जाना पड़ रहा है इसका मुख्य कारण राज्य सरकार द्वारा स्थानीय युवाओं को नजरअंदाज करना है|
प्रदेश सचिव एचएन सिंह पालीवार ने कहा कि राज्य सरकार 80% स्थानीय लोगों छत्तीसगढ़िया को फैक्ट्रियों में रोजगार दे , राज्य सरकार न्युतम वेतनमान लागू तो कर दिए हैं लेकिन उद्योगों द्वारा उसका पालन नहीं किया जा रहा है| जिसको कड़ाई से पालन कराया जाए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व नौकरी दे| राज्य सरकार कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं जिसके चलते शिवसेना द्वारा दो दिवसीय किसान बेरोजगार मोर्चा का आरंभ किया गया और सरकार को जगाने की कोशिश की गई।
