State Bank Of India: SBI ने ग्राहकों को बताए ATM सिक्यॉरिटी टिप्स



नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक (SBI) ने एक बार फिर ग्राहकों के लिए सिक्यॉरिटी टिप्स जारी किए हैं। ने ग्राहकों को बताया है कि ATM कार्ड्स इस्तेमाल करने के दौरान उन्हें किन बातों को ध्यान रखना चाहिए। ट्रांजैक्शन को सिक्यॉर करने के लिए बैंक कड़े कदम उठा रहा है लेकिन स्कैमर्स ग्राहकों को फंसाने के लिए हर बार नए तरीके अपनाते हैं। एटीएम, डेबिट/क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग और सिम स्वैप, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए ये फ्रॉड लोगों को अपना निशाना बना लेते हैं।
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक (SBI) ने एक बार फिर ग्राहकों के लिए सिक्यॉरिटी टिप्स जारी किए हैं। ने ग्राहकों को बताया है कि ATM कार्ड्स इस्तेमाल करने के दौरान उन्हें किन बातों को ध्यान रखना चाहिए। ट्रांजैक्शन को सिक्यॉर करने के लिए बैंक कड़े कदम उठा रहा है लेकिन स्कैमर्स ग्राहकों को फंसाने के लिए हर बार नए तरीके अपनाते हैं। एटीएम, डेबिट/क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग और सिम स्वैप, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए ये फ्रॉड लोगों को अपना निशाना बना लेते हैं।

जानें अपने एटीएम कार्ड की सेफ्टी के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ATM या POS मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय अपने हाथ से कीपैड को कवर कर लें
अपना पिन/कार्ड डीटेल्स कभी किसी के साथ शेयर ना करें
अपने कार्ड पर कभी PIN ना लिखें
ऐसे टेक्स्ट मेसेज, ईमेल या कॉल का जवाब कभी ना दें जिनमें आपके कार्ड की डीटेल या पिन मांगा गया हो
अपने PIN के तौर पर कभी अपने बर्थडे, फोन, अकाउंट या कार के नंबर्स का इस्तेमाल ना करें
अपनी ट्रांजैक्शन रसीद को नष्ट कर दें या सुरक्षित अपने पास रखें
एटीएम में अपना ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले देख लें कि आपके पास स्पाई कैमरे तो नहीं हैं
एटीएम या POS मशीन इस्तेमाल करते समय कीपैड मैनिपुलेशन, हीट मैपिंग और शोल्डर सर्फिंग से सावधान रहें
ट्रांजैक्शन अलर्ट के लिए साइन अप जरूर कर लें
