दंतेवाड़ा में ऑयल पॉम मेगा प्लांटेशन का शुभारंभ, एक माह तक चलेगा विशेष पौधरोपण अभियान

दंतेवाड़ा में ऑयल पॉम मेगा प्लांटेशन का शुभारंभ, एक माह तक चलेगा विशेष पौधरोपण अभियान

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। उद्यान विभाग दंतेवाड़ा द्वारा केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना ऑयल पॉम पौध रोपण के अंतर्गत मेगा प्लांटेशन कार्यक्रम की शुरुआत 10 जून को विकासखण्ड कुआकोंडा के ग्राम पंचायत गढ़मिरी से की गई। यह विशेष पौधरोपण अभियान 09 जून से 09 जुलाई 2025 तक जिले के विभिन्न विकासखण्डों में चयनित कृषकों के खेतों में चलाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषक मदन कुमार के खेत (2.45 हेक्टेयर) से हुआ, जिसके साथ कृषक जोगा, सोना, पोदिया, माटा एवं अन्य 6 कृषकों के खेतों में कुल 9.53 हेक्टेयर भूमि पर ऑयल पॉम का पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, जनपद सदस्य मनीषा पवन कोर्राम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोंडा डिलेश्वर वर्मा, उपसंचालक कृषि सूरज पंसारी, सहायक संचालक उद्यान मीना मंडावी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं अनेक कृषक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में ऑयल पॉम उत्पादन को बढ़ावा देना तथा किसानों को दीर्घकालिक आय का एक सशक्त साधन उपलब्ध कराना है। यह एक माह तक चलने वाला यह अभियान जिले के कृषक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे क्षेत्र में हरित क्रांति को नया आयाम मिलेगा।