कवर्धा
दूसरे राज्यों और अन्य जिलों से आने वाले राहगिरों व श्रमिकों को ठहराने सहित भोजन का भी विशेष प्रबंध राहत शिविरों में!!


कवर्धा(चैनल इंडिया)- 02 अप्रैल 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत कबीरधाम जिले की सीमावर्ती क्षेत्रांे में लाॅक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों अथवा अन्य जिलों से आने वाले राहगिरों और श्रमिकों के लिए उनहे हर संभव मदद पहुंचाने के लिए राहत शिविर संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज गुरूवार को कबीरधाम जिले के कवर्धा-बेमेतरा की सीमावर्ती क्षेत्र दशरंगपुर, कवर्धा-राजनांदगांव मार्ग के नरोधी की सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित चेक पोस्ट और राहत शिविर का अवलोकन किया और वहां अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों की स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शरण के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के ने भी राहत शिविर का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री शरण ने आज दशरंपुर और नरोधी सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान कबीरधाम जिले की मार्ग से गुजरने वाले अन्य राज्यो से आने वाले श्रमिकों को यहां शिविर में ठहराए। श्रमिकों का ठहराने ंके साथ उनके लिए भोजन की भी निर्धारित समय पर देना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों और अन्य राहगिरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राहत शिविरो में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी भी कढ़ाई से पालन करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सर्दी-खासी-बुखार से पीड़ित व्यक्तियांें की सूचना तत्काल प्रेषित करे,ताकि उचित समय पर स्वाथ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ दिया जा सके। उन्होने श्रमिकों से चर्चा करते हुए कोराना वासरस के बचाव और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकरी दी। उन्होंने कहा कि इस महामारी को रोकने को उपाय सिर्फ सावधानी और सर्तकता है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री वियन कश्यप,डिप्टी कलेक्टर श्री रेखा चन्द्रा,जनपद पंचायत कवर्धा श्री पन्ना लाल धुर्वे, सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत सीईओ श्री केशव वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नोवेल कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण और प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरे प्रदेश को लाॅक डाउन किया गया है। कबीरधाम कलेक्टर शरण ने इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कबीरधाम जिले के सभी सीमा सील कर दी गई है। इस दौरान कबीरधाम जिले मेें खाद्यान्नाय समाग्रियों से जुडे वाहनों के निकासी और प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा सभी सीमा क्षेत्रों में दूसरे राज्यों और अन्य जिलो ंआने वाले सभी वाहनों और श्रमिकों को सीमा पर ही रोक कर श्रमिकों के लिए ठहरने सहित भोजन की व्यवस्था के लिए राहत शिविर भी संचालित की जा रही है। इसके अलावा कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थियों के परिपेक्ष्य में संकटापन्न जरूरत पंजीकृत श्रमिकों, कर्मकारांे को आवश्यकतानुसार तत्कालिन सहायता प्रदान करने के लिए जिला हेल्प लाईन नम्बर 07741-232609 6265363846, 8959375295, 9425245724 जारी किया है।
