CHANNEL INDIA NEWS
सौरव गांगुली ने पोस्ट की ऋषि कपूर और इरफान खान की पिक, बोले- जीवन भरपूर जीने का नाम है, ये बात याद रखो!!


नयी दिल्ली(चैनल इंडिया)- बॉलीवुड के महशूहर अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया, ऋषि कपूर से पहले दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हुआ था. पूरा देश इरफान के निधन के शोक से बाहर आया भी नहीं था कि ऋषि कपूर जैसे अभिनेता के निधन ने एक बार फिर पूरे देश को गम के सागर में डुबो दिया है. भारतीय क्रिकेटर्स भी ऋषि कपूर के निधन से शोक में हैं. भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी ट्वीट कर अपनी सहानुभूति प्रकट की है और साथ ही सभी के लिए एक मैसेज भी अपने ट्वीट में लिखा है. गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा, केवल एक लाइफ, जीयो जी भरके, इसके अलावा किसी और बात की मायने नहीं है, याद दिला दूं…आप दोनों को मैं मिस करूंगा..
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. लेकिन अपनी बीमारी से लड़ने के क्रम में आखिरकार उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके अलावा ऋषि कपूर पिछले 2 सालों से कैंसर का इजाज करा रहे हैं.

पिछले साल ही वो कैसर का इलाज कराकर वापस भारत लौटे थे. एक्टर के परिवार ने बताया कि उन्होंने करीब 2 साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही परिवार ने बताया कि ऋषि कपूर जीवन के आखिरी पलों में भी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन करते रहे. बता दें कि ऋषि कपूर को बीते दिन ही मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
गौरतलब है कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा था. अपने डेब्यू रोल के लिए ऋषि कपूर को नैशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद वह फिल्म ‘बॉबी’ में नजर आए थे. अपने करियर में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) रोमांटिक हीरो के तौर पर जाने गए. अपनी दूसरी पारी में कपूर साहब ने कैरेक्टर्स किरदार को निभाना शुरू किया था. इसके अलावा हाल के समय में उन्होंने निगेटिव किरदार से भी हर किसी का दिल जीतने में सफल रहे थे. ऋतिक रोशन वाली अग्निपथ में उनके निगेटिव किरदार ने हर किसी को बता दिया कि वो नकारात्मक में भी कमाल कर सकते हैं.
https://twitter.com/SGanguly99/status/1255754990523580417/photo/1
