channel india
समाज सेविका रूबी सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सभापति के मार्फत सहयोग राशि जमा कराया !!


सरायपाली(चैनल इंडिया) :– सरायपाली की समाज सेविका ओर मानव अधिकार निगरानी समिति जिला महासमुंद की सचिव रूबी सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10000 रुपए का चेक अपने जन्मदिवस के अवसर पर नगर पालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना को सौंपा ।। रूबी सिंह ठाकुर ने बताया की इस वक्त सक्षम लोगों को आगे आकर दान और सहयोग करना चाहिए मैं भी अपनी साल भर से जमा की हुई राशि को जरूरत मंद लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा कर रही हूं । छतीसगढ़ की भूपेश बघेल जी की सरकार बहुत अच्छा काम करोना वायरस से लड़ने के लिए कर रही है , साथ ही साथ सरायपाली का स्थानीय प्रशासन भी बखूबी अपने फर्ज का निर्वहन दिन रात एक करके कर रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों , सफाई कर्मियों , पुलिस व स्काउट गाइड को इस अच्छे कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र है मैं अपनी तरफ व नगरवासियों की तरफ से सभी कर्मवीरों को बधाई देती हूं । कु. रूबी सिंग ठाकुर ने जनता और व्यपारियों से अपील करते हुवे कहा है कि की शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और असुविधाओं से बचे व अन्यो को भी बचायें ।
