


भोपाल|देश की रक्षा करने वाले जवान को देश के हर नागरिक की जान की किम्मत पता होती है,इस लिए तो इन्हे रक्षक कहा जाता है,अगर यही भक्षक जाए तो लोगो मे जवानो के प्रति जो अटूट भवनाएं होती है वो टूटने लगती|प्रदेश से एक सिरफिरे SAF जवान द्वारा एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है,जहा जवान ने सगाई टूटने पर लड़की के परिवार पर गोलियों की बौछार कर दी|बताया जा रहा है की जवान सगाई टूटने से इतना बौखलाया कि लड़की के भाई और मां को गोली मार दी|दोनों को गंभीर हालात में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती के भाई रितेश धाकड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई|
जानकारी के मुताबिक लड़की और आरोपी की सगाई हुई थी. किसी कारण दोनों की सगाई टूट गई. एसएएफ जवान अजीत सिंह चौहान मंगलवार देर रात युवती के घर आया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग शुरू कर दी|परिवारवालो का कहना है,कि आरोपी जवान नशे मे था| उसने कुल 10 राउंड फायर किए थे|जिसके बाद लड़की के परिजनों ने आरोपी जवान से बंदूक छीना और उसे किचन में बंद किया, जहां उसने अपनी वर्दी जलाई और पास रखे कारतूस को ब्लास्ट करने की कोशिश की|

