channel india
भोजन के साथ-साथ पशुओं को हरी सब्जी, रोटी खिला रहा श्री श्याम प्रचार सेवा समिति


रायपुर। लॉकडाऊन के कारण केवल इंसानों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसा नहीं, पशुओं को भी चारा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गर्मी के दिनों में इनकी परेशानी और बढ़ गई है। इसे देखते हुए श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के सदस्य ऐसे ही पशुओं की भी सुध ले रहे हैं। हरी सब्जी-भाजी, दाना भूसी, पका हुआ चावल व रोटी लेकर रोज निकल रहे हैं और सड़कों या चौक चौराहों पर जहां पर भी गाय,बछड़े दिख रहे हैं उन्हे खिला रहे हैं। एक-दो की संख्या में सदस्य अलग-अलग हिस्सों में निकल रहे हैं। कुत्तों को भी रोटी, ब्रेड व बिस्किट खिला रहे हैं।
श्री श्याम प्रचार समिति के पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि कल श्री श्याम रसोई का 1 महीना पूर्ण हुआ। सेवा के कामों में सुकून तो मिला लेकिन श्याम प्रभु से वे लगातार प्रार्थना करते रहे कि कोरोना संक्रमण से जल्द ही मुक्ति दिलाने की कृपा करें। कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्रीगण विकास जिंदल, हिमांशु अग्रवाल, सर्वेश शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी जिंदगी का यह पहला अनुभव है जिसमें इस प्रकार की परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। जब समिति के सदस्यों ने तय किया कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करें तो सभी तत्काल में तैयार हो गए। समिति की ओर से लगभग हजार पैकेट भोजन रोज तैयार कर वितरित किया गया। श्याम प्रभु की कृपा से यह सब संपन्न हो रहा है। सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा गार्ड को चाय पानी नाश्ता बिस्किट भी प्रतिदिन सेवा भाव से उपलब्ध करा रहे हैं।

