पानी के लिए गिड़गिड़ाया PAK, कहा - 'सिंधु जल संधि पर फिर से विचार करे भारत'

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए फिर से रोकने का ऐलान किया था। इससे पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है। इस फैसले को लेकर पाकिस्तान ने भारत से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर अपील की है कि भारत का यह कदम पाकिस्तान में गंभीर जलसंकट पैदा कर सकता है। पत्र में भारत से अपील की गई है कि वह इस निर्णय पर पुनर्विचार करे।
रिपोर्ट के मुताबिक नियमानुसार यह पत्र भारत के विदेश मंत्रालय को भी भेज दिया गया है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान की इस अपील को साफ तौर पर नकार दिया है।