BREAKING
छत्तीसगढ़: ‘तांडव’ में भगवान शिव के अपमान पर शिवसेना ने किया तांडव, फिल्म वालों पर FIR दर्ज


रायपुर। शिवसेना द्वारा आज सिविल लाइन थाना में तांडव फ़िल्म ( वेब सीरीज ) में भगवान शिव जी का अपमान किये जाने एवम गलत तरीके से दर्शाने के विरोध में छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा FIR करवाया गया एवम कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई आपको बता दें कि तांडव वेब सीरीज आजकल काफी सुर्खियों में है जिस पर भगवान शिव का अपमान होते हुए व गलत तरीके से दर्शाया गया है जिसके चलते पूरे देश में इस वेब सीरीज पर विरोध व FIR हो रहा है उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी शिव सैनिकों द्वारा भगवान शिव अपमान और गलत तरीकों से दर्शाए जाने को लेकर आज फिल्म के निर्देशक के ऊपर f.i.r. कराई गई वही शिवसैनिकों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं के आहत पहुंचाने के तहत कार्यवाही किया जाए।
