खबरे छत्तीसगढ़
शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु को तबलीकी जमात के लोगो ने दी गोली मारने धमकी!!


भाटापारा(चैनल इंडिया)05/04/2020 __ जब पुरा देश नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ रहा हैं तब शिवसेना बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु लगातार अपने शिवसैनिको के साथ लोगों की मदत करने तथा उन्हे स्वच्छता एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं | उनके शिवसैनिक जिले के कई गाँवो में आम जनो की सेवा में लगे हैं, उसी बिच हजरत निजामुद्दीन के मरकश से पकड़े गये तबलीकी जमात के लोगों के द्वारा, लगातार उनके ईलाज में लगे डाँक्टरो तथा पुलिस व सफाई कर्मियों के साथ दुरव्यवहार करते हुए, उनको भी कोरोना संक्रमण फैलाने डाँक्टरो के ऊपरथुकने एवं महिला डाँक्टरो के सामने पैजामा ऊतारकर घुमने, तथा गंदी गंदी ईशारे करने की घटना की निंदा करते हुए जिलाध्यक्ष यदु ने सोशल मिडीयाँ पर बयान जारी करते हुए, उनकी हरकत को देखकर उनका ईलाज का पैसा सरकार को उनकी संस्था से वसुलने या सरकार उन्हे गोली मार दे एेसा अपिल किया था, जिससे तबलीकी जमात के कई लोगों ने कमेंट कर संतोष यदु को गोली मारने की धमकी तक दे डाली| जबकी यदु बार बार उनको समझाने का प्रयास किये की, उन्होने हिन्दुस्तान के सभी मुसलमानो को नहीं केवल तब्लिकी जमात के उन लोगों के लिए कहा था जो डाँक्टर पुलिस पर हमला किये, तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किये थे, लेकिन कई मुसलमान धर्म के लोगों ने अपशब्दो का स्तेमाल कर गंदी गंदी गालियो के साथ पुन: बदतमिजी करते हुए जान से मारने की धमकी दे दिये । यदु तथा जिले के शिवसैनिको के अलावा कई आम लोग यदु के बचाव में उन लोगों को जवाब दिये ,लेकिन वे तबलीकी जमात के लोग समझने का नाम नहीं लिए जिसके बाद संतोष यदु ने जिला महासचिव मनहरण साहु ,सचिव ओमकार वर्मा ,उपाध्यक्ष मुकेश साहु ,भिखम यदु , मनोहर वर्मा ,शिवचंद निर्मलकर,प्रदीप निर्मलकर ,ईश्वर निषाद ,मनोज यदु ,राजेश ध्रतलहरे ,दुर्गेश यदु एवं शिवसैनिको को फोन कर जानकारी दिया, जिसके बाद सभी शिवसैनिको ने बयान जारी करते हुए कहा हैं की अगर हमारे जिलाध्यक्ष या किसी भी शिवसैनिक को खरोच भी आता हैं उसका जिम्मेदार तबलीकी जमात के मुसलमान होंगे और यह बिल्कुल बर्दास्त नहीं होगा, कानुन अपना काम करेगा और शिवसेना अपना काम| शासन प्रशासन अगर कानुन व्यव्स्था बनाकर सुरक्षा नहीं दे सकती , तो शिवसैनिक उनकी रक्षा करेंगे फिर भी अगर कुछ हुआ तो अंजाम भुगतने के लिए धमकी देने वालो को तैय्यार रहने बोला हैं । जिसके तुरंत बाद संतोष यदु ने लाकडाऊन के कारण तत्काल जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को फोन पर घटना से अवगत कराया , जिस पर उन्होने निश्चिंत रहने की बात कहीं हैं ,वे सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा सभी जगह पर्याप्त मात्रा में बल लगे होने के कारण किसी भी व्यक्ति का जिले में घुस कर हमला करना आसान बात नहीं, फिर भी ईसकी रिपोर्ट लेकर पता करवाने की बात कहीं और जिलाध्यक्ष को घर से बाहर आने जाने एवं सुरक्षित रहने की बात कही हैं । अब देखना यह हैं की क्या धमकी देने वाले वाकई में यदु पर हमला करेंगे ,क्योकी ईस तरह का यह दुसरा मामला हैं जब यदु को जान से मारने की धमकी मिली हैं| पिछली बार जब जान का खतरा हुआ था तब यदु को जिला प्रशासन ने दो बंदुक धारी सुरक्षा अधिकारीयो को उनकी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा था ,जिसके बाद कुछ महिनो में स्थिती समान्य हो गई थी लेकिन यदु के आक्रामक रवैय्ये से उनके दुश्मन बड़ते जा रहे हैं| उनका मानना हैं की वे मौत से नहीं डरते क्योंकी एक दिन सभी को मौत आनी हैं, अच्छा होगा की मैं किसी के लिए काम आया लोगों के हित के लिए लडाई किया आंदोलन किया मरने के बाद भी पछतावा नहीं होने की बात कहीं, लेकिन उन्हे लोगों की चिंता हैं की उनका आंदोलन अधुरा न हो जाए, वे पुरे जिले में बेरोजगारो को रोजगार दिलाने तथा किसान मजदुर के लिए काम कर रहे हैं, जिसमें अभी सफलता हासिल करने में कुछ समय लगेगा जो बीच में ही न रूक जाए| उन्होने बताया की वे जब राजनीति मे आये तब से ही उन्होने अपने आप को जनता के लिए न्यौछावर कर दिया हैं ।वही यह खबर आग की तरह फैल रहा हैं और शिवसैनिक तथा लोगों में आक्रोश देखा जा रहा हैं, अब देखना यह हैं की जिला प्रशासन क्या हमला करने से रोक पाती हैं या धमकी देने वालो के मनसुबे पुरे होते हैं| फिलहाल ईस खबर से जिले में संकट के बादल छाए हुए हैं| अगर यदु को कुछ हो जाता हैं तो, जिले में कानुन व्यवस्था न निर्मित हो जाये यदु की जान की सुरक्षा करना शासन प्रशासन के लिए बहुत ही अहम हैं ,जिले के कोने कोने में चौक चौराहो पर नाकेबंदी हैं धारा 144 लगा हुआ हैं आमजनो का घर से बाहर निकलना मना हैं क्या एेसे में धमकी देने वाले यदु तक पहुंच सकते हैं अगर पहुंच गये तो सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल जाएगी, फिलहाल अभी स्थिती सामान्य बनी हुई हैं और यदु अपने निवास में ही सरकार के आदेश का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ घर पर ही हैं|

