


बड़े-बड़े हाईप्रोफाइल लोगो के द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जाता है,इनके देहव्यपार का यह धंधा बड़े क्षेत्रो तक फैला होता है,हाल ही मे पुलिस ने स्पा सेंटर के आड़ मे चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है|पूरा मामला नोएडा में चल रहे स्पा सेंटर का है,जहा जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट चलाने वाला एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है|आरोप है कि गैंग में शामिल लोग 5-6 हजार रुपये में ग्राहकों को लड़कियां मुहैया कराते थे|और देहव्यपार के इस काले कारनामे को अंजाम देते थे|इस मामले मे पुलिस ने 14 युवतियों समेत कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगो में स्पा सेंटर के संचालक और मैनेजर भी शामिल हैं|
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 61 में स्पा सेंटर की आड़ में एक सेक्स रैकेट चल रहा है. इसके बाद सेक्टर-61 के शॉप्रिक्स मॉल में ‘निर्वाण’ के नाम से चल रहे स्पा सेंटर में एक पुलिसकर्मी को नकली कस्टमर बनाकर अंदर भेजा गया. जब शिकायत सही निकली तो पुलिसकर्मी के इशारे पर टीम ने स्पा सेंटर पर रेड डाल दी|जिसके बाद पूरा मामला बाहर निकालकर सामने आया|

