bollywood
बॉलिवुड फिल्म डायरेक्ट-प्रोड्यूसर चला रहे थे हाई प्रोफाइल देह व्यापार का धंधा, 5 सितारा होटल से गिरफ्तार



मुंबई। फिल्मों, वेब सीरिज और विज्ञापनों में काम दिलाने के बहाने मुंबई में बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा था। देह व्यापार का धंधा करने वाले और कोई नहीं बल्कि फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसी सेक्स रैकेट में तीन लोगों को मुंबई के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया है। सीनियर इंस्पेक्टर सचिन वझे के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में एक संदीप इंगले नामक कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर है। होटल से 8 लड़कियां रेस्क्यू कराई गई हैं। क्राइम ब्रांच का कहना है कि इन लड़कियों ने कुछ फिल्मों, वेव सीरिज में छोटे-बड़े रोल किए हैं। कुछ ने कई विज्ञापन के लिए मॉडलिंग भी की है।
जब क्राइम ब्रांच की टीम को इस रैकेट से जुड़े तीन सेक्स दलालों के बारे में पता चला, जिनमें दो महिलाएं भी थीं। फर्जी कस्टमर बनकर उनसे संपर्क किया गया। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर कई लड़कियों की फोटो ओके करने के लिए भेजीं। फर्जी कस्टमर ने इनमें आठ लड़कियों को सेलेक्ट किया और जुहू के पांच सितारा होटल में कुल 9 कमरे बुक कराए। कोई शक न हो, इसके लिए आरोपियों के बताए अकाउंट्स में दो लाख रुपये भी बतौर डिपॉजिट ट्रांसफर कर दिए गए। बाकी रकम उसी होटल के कमरों में देने का वादा किया गया, जो काफी बड़ा अमाउंट था। जैसे ही यह दलाल और लड़कियां उस होटल में पहुंची, क्राइम ब्रांच टीम ने सबको अपनी गिरफ्त में ले लिया। तीन को अधिकृत अरेस्ट दिखाया। बाकी को रेस्क्यू बताया।
रैकेट चलाने के लिए वेबसाइट्स बनाई और इंटरनैशनल नंबर का इस्तेमाल
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि आरोपियों ने इस सेक्स रैकेट को चलाने के लिए कई वेबसाइट्स बनाई थीं, जिन्हें कस्टमर सर्च करते थे और फिर आरोपियों से संपर्क करते थे। यही नहीं, आरोपी अपने रैकेट को चलाने के लिए इंटरनैशनल नंबर यूज करते थे, ताकि जांच एजेंसियों के सर्विलेंस पर न रहें।
