channel india
बिजली उपभोक्ताओं के हित में अनेक फैसले ,वास्तविक बिजली खपत के बिल में घरेलू उपभोक्ताओं एकमुश्त दो महीने की मिलेगी छूट , 21अप्रेल तक नगद भुगतान स्पाटबिलिंग मीटर रीडिंग बंद


रायपुर । कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य शासन का अमला दिन-रात युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। ऐसे ही प्रयासों का सुपरिणाम है कि छत्तीसगढ़ की गिनती कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने की दृष्टि से जागरूक राज्यों में हो रही है।इसे और बेहतर बनाने प्रदेशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार निम्न दाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग,स्पाट बिलिंग और सभी ऑफलाइन बिजली बिल नगद संग्रहण केंद्रों को अब 21अप्रेल 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। विदित हो कि पूर्व में इन कार्यों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। लॉक डाउन के पीरियड के बढ़ने के कारण इसे 21 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है। उक्त जानकारी पावर कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क विजय मिश्रा ने दी।
आगे उन्होंने कहा कि दरअसल मीटर रीडर के विभिन्न परिसर आवासों में आने जाने से,बिजली बिल वितरण कार्य से, तथा नगद संग्रहण केंद्रों में आपसी संपर्क से संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा हो सकता है। मिश्रा ने बताया वर्तमान में निम्न दाब उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग नहीं हो पाने के कारण औसत खपत के आधार पर बनाए गए बिल एस एम एस के माध्यम सेभेजे जा रहे हैं । ए बिल औसत खपत के आधार पर बनाए गए हैं तथा इसमें शासन की हाफ रेट पर बिजली भुगतान योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट भी तकनीकी कारणों से दर्ज नहीं हो सकी है ,अतः स्वाभाविक रूप से बिजली बिल की राशि कम अथवाअधिक होने के संभावना है।। इससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि ना हो इसके लिए कम्पनी द्वारा अगले माह घरेलू उपभोक्ताओं को एक साथ दो माह की छूट अर्थात प्रत्येक माह की चार चार सौ यूनिट को मिलाकर पूरे 800 यूनिट पर इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए खास। घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी एक साथ दो माह की छूट।
Geplaatst door Vijay Kumar Mishra op Dinsdag 14 april 2020
इसके अलावा एक बड़ा फैसला उपभोक्ताओं के हित में यह भी लिया गया है कि 30 अप्रैल2020 तक बिजली बिल पटाने पर उपभोक्ताओं पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा।ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज एवं जीएसटी का वहन पावर कंपनी पूर्वानुसार करेगी।
आगे श्री मिश्रा ने कहा कि संकट की घड़ी में भी उपभोक्ताओं के हित संरक्षण को पूर्व की भांति कंपनी ने ध्यान में रखा है। इस माह भुगतान की गई राशि यदि कम अथवा ज्यादा होती है या निम्नदाब उपभोक्ता किश्त में राशि जमा करते हैं तो अगले माह वास्तविक खपत के आधार पर बने बिजली बिल में उसका समायोजन “एडजस्ट”किया जाएगा।
मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी मे उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके इसके लिए बिजली अमला 24 घंटे विद्युत गृहों ,उप केंद्रों, कॉल सेंटर शिकायत केंद्र में सेवारत है। सेंटर कालसेटर के नम्बर1912भी उपभोक्ताओं की सेवा में दिन-रात हर दिन चालू है। कंपनी प्रबंधन की ओर से उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि एकजुटता के साथ तालमेल को बनाए हुए प्रदेश को कोरोना संकट से मुक्त करें। समाचार क्रमांक 58
