channel india
कोविड टीकाकरण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक काम करेगा कण्ट्रोल रूम


बलौदाबाजार। कोविड टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। सीएमएचओ डाॅ. सोनवानी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का लैण्डलाईन फोन नम्बर 07727-223622 और मोबाईल नम्बर 88151-04861 है। प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात 8 बजे तक यह कण्ट्रोल रूम काम करेगा। रात्रि में जरूरत पड़ी तो जिला चिकित्सालय के दूरभाष नम्बर 07727-223532 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
