खबरे छत्तीसगढ़
अपने इलाको और तालाबो मे एक साथ बौठे लोगो को मना कर भेजा गया घर, बांटा गया मास्क!!


सुमीत सेन की रिपोर्ट-
खरोरा(चौनल इंडिया)22/04/2020 :—भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर जी.आर.चंद्राकर,हरिश देवागंन के मार्गदर्शन में भरत देवागंन शा.उ.मा.विधालय खरोरा के स्काउट गाइड प्रभारी सुश्री साहिना परवीन के नेतृत्व में आज पुरे खरोरा नगरपंचायत में रोवर्स रेंजर्स कोरोना वायरस के बचाव हेतु बैंकों, किराना दुकान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही साथ लोगों को मास्क वितरित एवं खरोरा नगरपंचायत के पुरे इलाके, तालाबो में एक साथ बैठे लोगों को मना कर घर भेजने कार्य किया जा रहा है| उनके अनुकरणीय कार्य के लिए जिला संघ रायपुर के सभी पदाधिकारीयों ने बधाई दी।

