channel india
धरसीवां समाचार: नए साल पर सुरक्षा सख्त, ट्रैफिक ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों जबरदस्त कार्रवाई


धरसीवां (चैनल इंडिया)। नया साल आने से पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। शासन के आदेश अनुसार यातायात पुलिस द्वारा नए साल में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 40 लोगों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की गई है। मास्क, ड्राइविंग लाइसेंस, इंसोरेंस, हेलमेट, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट ना लगाने वालों के ऊपर चलानी कार्यवाही साथ ही साथ वाहनों की चेकिंग भी की गई।
नया साल को देखते हुए आपत्तिजनक सामानों की तलाशी ली भनपुरी यातायात पुलिस अजय त्रिपाठी एस के टंडन और उनकी टीम के द्वारा धनेली ओवरब्रिज के पास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दो पहिया वाले लोग चार पहिया वाहनों चेकिंग को देखते हुए दूर से ही वापस भागते नजर आए। ट्रैफिक अधिकारी एस के टंडन द्वारा कहा गया कि शासन के आदेश अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी वाहन चलाने वाले ट्रैफिक नियम का पालन करें और कार्यवाही से बचे।
