खबरे छत्तीसगढ़
सरायपाली माधवराव गोवलकर शाला में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया


सरायपाली — सरायपाली के ऐतिहासिक शाला गुरु माधवराव सदाशिव राव गोवलकर शाला में प्राचार्य श्रीमती आर एल पंडा के निर्देशानुसार माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया ।
इस उपलक्ष्य में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण, स्थानीय वार्ड पार्षद एवम् पालकगण उपस्थित थे।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं पार्षद श्रीमती दुर्गा खीरचंद बारी तथा प्राचार्य द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराते हुए पाठ्य पुस्तक वितरण कर उनका स्वागत किया गया । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि छात्र निरंतर मेहनत करके आगे बढ़े । इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्थिति में आपके साथ हूं । पार्षद श्रीमती दुर्गा खीरचंद बारी ने भी बच्चों को आशीर्वचन दिया । प्रवेशोत्सव के इस कार्यक्रम में संस्था से एस डी प्रधान, ए के सतपथी, पी एन पाणिग्राही, जे एस कर, एस एल पटेल, श्रीमती दीपिका पटेल, धर्मवीर प्रधान, दिनेश साहू , श्रीमती शीला साय, कुमारी प्रियंका बाघ, डी के पटेल, ऋषि कुमार साहू, गजानन पाणिग्राही, एम एल मैत्री, आर के गुप्ता, एस के पटनायक, श्रीमती बिंदु प्रधान, क्षीरसागर बुडेक एवं श्रीमती दुशिला बरिहा आदि उपस्थित थे।

