Special News
सत्यनारायण शर्मा ने किया खाद्यान्न वितरण दुकानों का अवलोकन


रायपुर (चैनल इंडिया ) | आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ताबड़तोड़ खाद्यान्न वितरण दुकानों का अवलोकन किया।
गौरतलब है कि कोरोंनाबंदी के चलते नागरिकों को चावल ,दाल ,शक्कर आदि सामानों का वितरण किया जाना है कल से पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है। इन्ही व्यवस्था का जायजा लेने विधायक शर्मा ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
पूर्व एवम प्राथमिक शालाओं के छात्रों मो भी खाध्यन्न वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ है ,जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने भी आज देवपुरी डूमरतराई माना बस्ती ,माना केम्प धर्मपुरा फ़ूडहर का दौरा किया।
