channel india
अयोध्या में निर्माण होने वाली श्रीराम मंदिर हेतु सारंगढ़ राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण समिति ने जुटाए लाखों की राशि


सारंगढ़। अयोध्या में निर्माण होने वाली श्रीराम मंदिर के लिए धन जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद सहित कुछ अन्य संगठनों द्वारा लगातार अभियान चला कर आमजनों सी संमपनों निधि प्राप्त की जा रही है वही राम भक्तों के द्वारा भगवा झंडा के साथ श्रीराम मंदिर की झांकी के साथ भव्य बाइक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया था समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर मंदिरों के लिए सहयोग राशि एकत्रित की गई इस दौरान धार्मिक विदुषी महिला मीरा देवी यादव एवं परिवार, इसी क्रम में पोशाक पैलेस, मनोज मोटर, समीर ठाकुर, अशोक केजरीवाल, राजेंद्र मेडिकल, आर के मेडिकल एवं राधा कृष्णा हॉस्पिटल, अलका ज्वेलर्स, लायनेस क्लब सारंगढ़ के द्वारा 10,000/- के ऊपर राशि दी गईं।
मीरा लखन यादव के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण में 1 लाख 10 हजार 200 की राशि का समर्पण श्रीराम मंदिर निधि संग्रहण हेतु जमा कराया श्री राम मंदिर निधि संग्रहण समिति के संयोजक सतीश यादव एवं संयोजक आशीष केसरवानी का कहना है कि – मैं श्री राम प्रभु को धन्यवाद देना चाहता हूं कि – जिन्होंने मुझे एक माध्यम बनाकर इतनी बड़ी धन राशि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि मेरे संयोजक रहते में जमा कराई गई एवं मैं उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस संग्रहण में मेरी सहायता की
विदित हो कि – मैं श्रीमान लखन लाल यादव एवं उन सभी दानदाताओं एवं उनके परिवार का दिल से धन्यवाद देता हूं । साथ ही साथ सारंगढ़ के नागरिकों से अपील करता हूं कि – अधिक से अधिक राशि श्री राम मंदिर निर्माण हेतु दान देने की नागरिकों से अपील करता हूं कि – समर्पण राशि अवश्य दें । संयोजक नगर सारंगढ़ सतीश यादव को इस नंबर पर 9300984795 दानदाता अपना सहयोग दे सकते है , संपर्क कर सकते है ।
