Special News
सरायपाली पुलिस हुई ड्रोन कैमरा से लैस शाम ढलते ही नगर में फ्लैग मार्च किया , एक कार को रोककर उठा बैठक कराई


सरायपाली| प्रशासन व पुलिस अब लॉक डाउन के मामले ने और संख्त रवैय्या अपना ली है । नगरवासियों व आमजनता को बार बार समझाने के बावजूद जब कुछ लोग लॉक डाउन के मामले को गंभीरता से नही ले रहे हैं तब अब मजबूरन स्थानीय व पुल्स प्रशासन को संख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है । अब पुलिस ड्रोन कैमरा से भी लेस हो गई है । अब इसके सहारे थाने में वैठे ही बैठे नगर व लॉक डाउन तोड़ने वालों की निगरानी की जा सकेगी ।
प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को खाद्य सामग्रियों के लेनदेन में कोई तकलीफ न हो इसलिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खाद्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है । उसके बाद नगर में अनावश्यक रूप से घूमने वालो की अब पिटाई व उठबैठक प्रारम्भ कर दिया गया है ।
प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग समान लेने के बहाने अनवश्यकरूप से घूमते रहते थे । जिससे सोशल डिस्टेंटिंग में दिक्कते आ रही थी । कोरोना वायरस को रोकने सोशल डिस्टेंटिंग ही एकमात्र सरल व सुविधाजनक उपाय है । किंतु लोग इसे गंभीरता से नही लिए जाने के कारण प्रशासन को और संख्त रवैया अपनाने पड़ रहा है ।

आज तहसील कार्यालय से एसडीएम श्री कुणाल दुदावत की अगुवाई में एसडीओपी श्री विकास पाटले , टीआई मल्लिका तिवारी , तहसीलदार श्री युवराज कुर्रे के साथ ही अन्य प्रसाशनिक अधिकारी व पुलिस जवान पैदल ही नगर भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया । इस बीच आने जाने वाले दोपहिया व कारों को रोककर पूछताछ की गई । कुछ लोगो को संतोषजनक जवाब पर छोड़ा गया तो वही कुछ लोगो को पुलिस की डंडों का भी स्वाद चखना पड़ा । पुराना पेट्रोल पंप के सामने एक कार चालक को उठा बैठक तक करना पड़ गया ।
इस बीच पुलिस ड्रोन कैमरों का भी उपयोग करती रही । स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा कहा जाता रहा कि लॉक डाउन का पालन करते हुवे सभी लोग अपने घर के अंदर सुरक्षित रहे
इस तरह की कार्यवाही अब रोज की जाएगी ।
