bilaspur
संक्रमित किशोर के 101 रिश्तेदारों के सैंपल लिए, मध्यप्रदेश से आ रही 5 युवतियों को कवर्धा बॉर्डर पर रोका!!


बिलासपुर/कोरबा(चैनल इंडिया)22/04/2020- . लाॅकडाउन के दौरान अब कोरोना संक्रमण का एमपी कनेक्शन सामने आया है। एमपी के डिंडौरा में 16 साल के संक्रमित किशोर का गौरेला के गोरखपुर से जुड़ाव होने के बाद गांव को सील कर दिया गया है। वहीं, संपर्क में आए 42 लाेगों को आइसोलेशन करने के साथ ही उसके 101 रिश्तेदारों के सैंपल भी लिए गए हैं। दूसरी ओर भोपाल से कोरबा आ रहीं 5 युवतियों सहित 7 लोगों को कवर्धा बॉर्डर पर रोककर क्वारैंटाइन में रखा गया है।
वीडियो जारी कर मांगी थी मदद, भोपाल से सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किया था पास
भोपाल से टैक्सी लेकर सोमवार को दो अन्य युवकों के साथ युवतियां कोरबा के लिए निकली थीं। वे कवर्धा में चिल्फी पहुंची, जहां चेकपोस्ट पर पुलिस ने रोक लिया। प्रशासन ने उन्हें आदिवासी विभाग हॉस्टल में क्वारैंटाइन किया है। युवतियों ने बताया कि वे भोपाल में काम करती हैं। कुछ लोग पढ़ाई करते हैं। कुछ दिन पहले युवतियों ने वीडीयो वायरल कर मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद भोपाल सिटी मजिस्ट्रेट ने इनके लिए पास जारी किया था।

किशोर गौरेला से करंजिया पहुंचा, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई
दरअसल, डिंडौरा के करंजिया गांव का जो किशोर संक्रमित मिला है, उसका गौरेला के गोरखपुर गांव में आना-जाना था। किशोर यहीं से करंजिया पहुंचा और रिपोर्ट पॉजिटिव अाई। ऐसे में जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अगर किशोर गांव में ही संक्रमित हुआ होगा तो यह पता लगाना बड़ी चुनौती है। फिलहाल गोरखपुर और बेलगहना टोला के 11 स्थानों पर बैरिगेट लगाए गए हैं। पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की है।
गांव के सभी घरों में रहने वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग
प्रशासन की टीम ने स्वास्थ विभाग के माध्यम से गांव के सभी घरों में रहने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई। इनमें से संक्रमित किशोर के संपर्क में आने वाले 42 लोगों को टीकरकला के हाॅस्टल में क्वारैंटाइन किया गया है। गोरखपुर और बेलगहनाटोला में लोगों की सुरक्षा और सतत मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन ने सीसी कैमरे लगवाए हैं। साथ ही ज्वाइंट कंट्रोल रूम 24×7 की भी स्थापना की है।
