खबरे छत्तीसगढ़
SAIL के भिलाई स्टील प्लांट में 9 दिन में 4 हादसे, 2 की मौत, 7 घायल, जमकर हंगामा


दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में संचालित स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेट के भिलाई स्टील प्लांट यूनिट में लगातार हादसे हो रहे हैं. जून महीने के 9 दिन में चार बड़े हादसे हुए हैं, जिसमें 2 की मौत हो गई है. जबकि 7 अन्य कार्मिक घायल हो गए. लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने में प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है. प्रबंधन के खिलाफ शुक्रवार को श्रमिक यूनियन ने जमकर हंगामा किया. भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के जोरातराई गेट पर सुबह 8 बजे से 8:30 बजे तक श्रमिक सीटू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. गेट से कुछ देर तक आवाजाही प्रभावित रही.
भिलाई स्टील प्लांट में बीते गुरुवार को एसएमएस (स्टील मेल्टिंग शॉप)-2 के कन्वर्टर क्रमांक-01 में लांस ड्राइव रिड्यूसर का चैन स्लिप हो गया. चैन स्लिप होने के बाद वहां काम कर रहे एमजे इंटरप्राईजेस के ठेका श्रमिक अर्जुन साहू के सिर पर गिर गई. इससे अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में अर्जुन को संयंत्र के भीतर ही मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही अर्जुन की मौत होग ई. इससे पहले एक जून को भी पुरैना निवासी राहुल उपाध्याय की मौत संयंत्र में काम करने के दौरान हुए हादसे में हो गई. इतना ही नहीं इसी महीने 3 व 4 जून को लगातार दो हादसों में 7 कर्मी झुलस गए. लगातार हो रहे हादसों को लेकर ही प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों का गुस्सा फूटा.

2 अधिकारी निलंबित
लागातर हो रहे हादसों के प्रबंधन पर भी लगातार दबाव बढ़ रहा है. इसके चलते बीते गुरुवार को हुए हादसे के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरी है. हादसके बाद एसएमएस के जीएम ए राजकुमार और जीएम, डीएसओ गौरव सिंघल को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा SMS-2 के सीजीएम सुशील कुमार की जगह सुशांता कुमार घोषाल को SMS-2 का सीजीएम बनाया गया है. साथ ही दिब्येंदू लाल मोइत्रा को CGM (इवेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ) के साथ MRD का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
