खबरे छत्तीसगढ़
कहा- पहले मुंडन कराओ, शिकायत हुई तो बोले- मजाक में बोला था, आईडी देने पर भी एएसपी ने डंडा दिखाया!!


राजनांदगांव(चैनल इंडिया)22/04/2020- जिले में लॉकडाउन के बीच मंगलवार को और छूट बढ़ा दी गई है। अब दुकानें दोपहर 12 बजे की जगह शाम 4 बजे तक खुलेगी। पुलिस सख्ती के नाम पर अब जबरदस्ती भी करने लगी है। इमाम चौक ड्यूटी कर रहे एएसपी गजेंद्र सिंह ने नगर निगम के वार्ड प्रभारी को रोक लिया और डंडा दिखाकर मुंडन कराने के लिए कहा, फिर माफी मांग ली। हालांकि निगम कर्मचारियों ने आयुक्त से शिकायत की है।
दरअसल, शहर के इमाम चौक पर पुलिसकर्मी सड़क पर घूम रहे लोगाें की जांच कर रहे थे। इस दौरान सोमवार को उन्होंने नगर निगम के वार्ड प्रभारी सुरेश सोनी ने को रोक लिया। पहचान पत्र दिखाने पर भी सिपाहियों ने यह कहकर लाठी से मारा कि किसी काम का नहीं है और बाइक कब्जे में ले ली। फिर अन्य निगमकर्मी अभिजीत बाइक लेने गए तो लौटा दिया। एएसपी गजेंद्र सिंह ने कहा- बाल बड़े हैं, जब तक मुंडन नहीं कराएगा, बाइक नहीं देंगे।

आयुक्त ने एसपी से बात की तब लौटाई बाइक
निगम के कर्मचारी ने आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से लिखित शिकायत भी है। आयुक्त ने एसपी से शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही है। जिला प्रशासन ने सोमवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन करा दिया था। इसे लेकर खासी सख्ती पुलिस अफसरों व जवानों ने बरती। निगम कर्मचारी सुरेश सोनी ने बताया कि आयुक्त से शिकायत करने के बाद बाइक लौटाई गई।
आयुक्त कौशिक का कहना है कि इस संबंध में एसपी से चर्चा हुई है। इधर, एएसपी गजेंद्र सिंह का कहना है कि कर्मचारी को मजकिया लहजे से समझाइश दी गई। लाठी मारने की जानकारी नहीं है। ऐसे भी चौक में भीड़ थी। लोगों को समझाइश दे रहे थे। कहा- लॉकडाउन में बेवजह लोग घूम रहे हैं इसलिए सख्ती कर रहे हैं। पुलिस ने बैंक कर्मियों, मेडिकल कर्मियों के साथ ही सफाई कर्मचारियों को तक नहीं छोड़ा।
